विधिक साक्षरता शिविर मे विभिन्न जानकरी
ललित सिंघवी 9867434390
देसूरी जुना धाम खेतलाजी गांव सोनाणा में रविवार को
विधि महाविद्यालय उदयपुर के तत्वाधान में तालुका विधिक सेवा समिति देसूरी के सानिध्य में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया जिस को संबोधित करते हुए देसूरी न्यायिक मजिस्ट्रेट पीयूष चेलिया ने कहा कि संविधान के तहत विधिक सेवा का अधिकार दिया गया है जिससे निर्धन व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कानूनी सहायता व सेवा प्राप्त करने का अधिकार है उन्होंने बताया कि लोक अदालत के जरिए मामलों का निस्तारण ना तोहार है और ना ही जीत है इससे इससे पक्षों के संबंधों में हमेशा मधुरता बनी रहती है विधि महाविद्यालय के निदेशक डॉ उदयपुर में विधिक सेवा व सहायक हमारा विद्यालय सेवा देने के लिए तैयार है वही पैनल एडवोकेट बाबूलाल माली ने सामान्य कानून एडवोकेट विद्यालय के छात्र मोटर वाहन कानून दहेज विरोधी कानून ललित प्रजापत लोक अदालत श्याम लाल मीणा ने उपभोक्ता कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी शिविर में उपस्थित अतिथि का दाम खेतलाजी थाना अधिकारी मुकेश राजपुरोहित मुकेश कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित ये जानकारी रोमन सिंघवी