श्रीनाथ जी मंदिर,नाथद्वारा में राजभोग के दर्शन कर गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत:-दीया कुमारी

धर्मेन्द्र प्रजापति/प्रवासी एकता
राजसमंद:-सांसद दिया कुमारी ने कहा आज हनुमान जी मंदिर, नाथद्वारा में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ साथ ही साथ वहां पौधारोपण भी किया। श्रीनाथ जी मंदिर,नाथद्वारा में राजभोग के दर्शन कर गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत की जो श्रीनाथ जी मंदिर से प्रारम्भ होकर-लाल बाजार – अहिल्या कुंड – केशव कॉम्प्लेक्स-नई सड़क होकर बस स्टैंड तक होते हुए बाजार में समाप्त हुई।
यात्रा में कपड़े के बैग वितरित किए गए एवं गांधी जी के सिद्धांतों, आदर्शो व अभियानों की जानकारी आम-जन में फैलाई गई।
गाँधी संकल्प यात्रा से देश को स्वछता एवं समृद्धि की प्रेरणा मिल रही है। जल शक्ति, प्लास्टिक मुक्त भारत जैसे कई मुद्दों आम-जन को जागरूक किया जा रहा है। इस प्रेरणा को बरक़रार रखने में मेरा साथ दें और अधिक से अधिक संख्या में पधारें।
इस अवसर पर श्री शिवदान सिंह जी पूर्व मंत्री,श्री महेश प्रताप सिंह,श्री वीरेंद्र पुरोहित,श्री लाल मीणा सभापति, श्री परेश सोनी उपसभापति, श्री कर्णवीर सिंह राठौड़, श्रीमती संगीता चौहान, श्री प्रदीप काबरा मंडल अध्यक्ष,समस्त पार्षद, सभी मंडल अध्यक्ष,पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आम नागरिक मौजूद थे।