पोस्टर चिपकाते रंगे हाथो धर दबोचा गया आरोपी

पोस्टर चिपकाते रंगे हाथो धर दबोचा गया आरोपी
————————————————
संजय जैन
वसई ; लोकल ट्रनो में अवैध रूप से पोस्टर चिपकाने वाले के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल एक विशेष मुहीम चलाई हुई है,जिस पर आरपीएफ जवानो द्वारा उनपर कड़ी नजर जमाई हुई है.इसी क्रम में मालाड आरपीएफ द्वारा अनाधिकृत रूप से पोस्टर चिपकाने वाले पर कारवाई करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा है.जानकारी के मुताबिक मालाड आरपीएफ ने स्टेशन परिसर और लोकल ट्रेन में अनाधिकृत रूप से पोस्टर चिपकाने वालो के खिलाफ एक विशेष मुहिम आरम्भ की है.निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल मालाड सतीश कुमार ने मुख्यालय से प्राप्त निर्देशो की अनुपालना में अपने स्टाफ को हिदायत देकर खासतौर से सतर्क किया है, और लोकल ट्रेन व स्टेशन पर अनाधिकृत रूप से पोस्टर लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है,7 अगस्त बुधवार को एक बाहरी व्यक्ति अविनाश मारुति कांबले (19), रहवासी- साई दर्शन निवास लक्ष्मण नगर, कुरार गांव, मालाड (ई) को मालाड रेलवे स्टेशन, सरकुलेटिंग एरिया में लोन से सम्बंधित पोस्टर चिपकाते हुए कांस्टेबल मुकेश कुमार माली और कांस्टेबल नरेंद्र कुमार ने रंगे हाथों पकड़ा। पोस्ट पर लाकर ड्यूटी ऑफिसर सहायक उप निरीक्षक रामलाल चौधरी द्वारा पूछताछ करने पर उसने स्वेच्छा पूर्वक अपना गुनाह स्वीकार किया.अतः उसके विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 166, 145(बी) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया व रेलवे न्यायालय में पेश कर दंडित कराया गया,फ़िलहाल लगातार कार्यवाही की जा रही है.