VVCMC महापौर पद से रूपेश जाधव ने दिया इस्तीफा,अगले महापौर पर कमेटी कर रही चर्चा

VVCMC महापौर पद से रूपेश जाधव ने दिया इस्तीफा,अगले महापौर पर कमेटी कर रही चर्चा
——————————————
संजय जैन
विरार ; वसई विरार शहर मनपा महापौर रुपेश जाधव ने महापौर पद से इस्तीफा देने की खबर सामने आयी है। महापौर के इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप सा मंच गया है। फिलहाल शुक्रवार को उन्होंने बहुजन विकास आघाडी प्रमुख हितेंद्र ठाकूर को अपना राजीनामा सौपा है। अब वीवीसीएमसी मे अगला महापौर कौन बनेगा ?, इसके लिये बहुजन विकास आघाडी कमेटी की ओर से मंथन जारी है। ज्ञात हो कि महापौर के पद बहुजन विकास आघाडी अध्यक्ष हितेंद्र ठाकूर की ओर से एक सक्रिय कार्यकर्ता क रूप में उभर कर आये युवा नगर सेवक रूपेश जाधव को नियुक्त किया गया था,जबकि सुत्रो की माने तो जाधव के महापौर बनाए जाने के बाद से ही आघाडी के सवर्ण समाज से जुडे कुछ लोगो द्वारा कई भ्रांतीय समाज मे फेलाई जा रही थी। वही महापौर रूपेश जाधव ने बताया कि हमे करीबन 18 महीने महापौर बने पूरे हुऐ है, और हमने कई बार अप्पा से कहा था कि यह ओपन कैटेगरी में है,जो यह पद भार संभालने योग्य है। हमारे कार्य क्षेत्र मे हमे जनता को वक्त देना है,इसी कारणो को लेकर मैं पद से इस्तीफा दिया हूं। फिलहाल आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आघाडी अध्यक्ष द्वारा एक रणनीती के तहत चुनावी समीकरण देखते हुए उक्त कदम उठाया गया है,अब अगला महापौर कौन होगा ? इस विषय पर कमेटी के बीच चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा,लेकिन विधानसभा चुनाव के 3 महीना पूर्व महापौर द्वारा पद से इस्तीफा देने मनपा क्षेत्र में एक खास चर्चा का विषय बना हुआ है।