Jain News
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ मोलेला के तत्वाधान में गरीब बच्चों को स्वेटर वितरित किये

रवि जैन प्रवासी एकता चीफ ब्यूरो
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ मोलेला के तत्वाधान में शेरे मेवाड़ , भारत विश्रुत श्रमण संघीय महामंत्री पूज्य गुरुदेवश्री सौभाग्यमुनि जी म. सा,. व सेवा के महासागर मेवाड़ प्रवर्त्तक पूज्य गुरुदेव श्री मदन मुनिजी म. सा. आदि ठाणा व उपप्रवर्तिनी डॉ रवि रश्मि जी म।सा. आदि ठाणा के पावन सानिध्य में किन्नर रेखा भुवा के सौजन्य से 125 गरीब बच्चों को स्वेटर वितरित किये गएकार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख नानालाल जी बोहरा किशनजी बोहरा, अध्यक्ष श्री ख्याली लालजी कोठारी , रोशनजी बोहरा दिनेशजी इटोदिया राजू कोठारीऔर सँयुक्त मेवाड़ चंदनबाला महिलामण्डल के महामंत्री रीनाजी कोठारी, प्रमुखा शकुंतला जी इटोदिया, उपाध्यक्ष संगीता जी चोरडिया, सहमंत्री मनीषा जी कोठारी ,मांगीजी चोरडिया व एकता कोठारी की उपस्तिथि रही!
जैन श्रावक संघ मोलेला ने आभार व्यक्त किया