Jain News
तुलसी रोजग़ार कांदिवली को मिला स्टार अवार्ड से सन्मानित

तुलसी रोजग़ार कांदिवली को मिला स्टार अवार्ड से सन्मानित
संजय जैन
मुम्बई। तेरापंथ महिला मण्डल के रास्ट्रीय प्रांतीय अधिवेशन थाना में सम्पन हुआ। जिसमे रास्ट्रीय अध्यक्षा कुमुद कच्छारा मुम्बई अध्यक्षा जयश्री वडाला मंत्री स्वीटी सुराणा की अध्यक्षता में *तुलसी रोजगार केंद्र कांदिवली हनुमान नगर* की महिलाओ को स्टार अवार्ड से सन्मानित किया गया।
तुलसी रोज़गार केंद्र मुम्बई महिला मण्डल के द्वारा बरसो से चलाया जा रहा हे जिसमे अच्छा काम करने वाली कांता बच्छावत भारती सेठिया सुमन सिंघी किरण डागलिया वंदना मुणोत तारा धाकड़ सुमन कोठारी व् निर्मला कोठारी को अधिवेशन में *स्टार अवार्ड* देकर सन्मानित किया गया। केंद्र द्वारा बेसहारा गरीब लड़कियो को शिलाई सहित अन्य रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जाते हे। स्कूल के बच्चों की भी समय समय पर सहायता दी जाती हे