नाकोड़ा जेव्लर्स हुआ ठगी का शिकार,युवती ने नकली सोने के अंगूठी देकर ठगी हजारों रुपए
नाकोड़ा जेव्लर्स हुआ ठगी का शिकार
युवती ने नकली सोने के अंगूठी देकर ठगी हजारों रुपए
———————————————
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत सातीवली इलाके में एक ज्वेलर्स से दस हजार रुपये ठगने की खबर सामने आई है। एक 20 वर्षीय युवती सोने की नकली अंगूठी गिरवी रखकर हजारों रुपये लेकर फरार हो गयी। ठगी होने की जानकारी पर ज्वेलर्स ने उसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में की है,जिसकी जांच पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार रूम नं ए 101,102 / शितलाधाम बिल्डिंग,एव्हरशाईन सिटी वसई पूर्व निवासी ,मूलगाँव बनेडिया,तहशील रेल मंगरा,जिला राजसन्द ,राजस्थान के रहने वाले राकेश जैन पेशे से ज्वेलर्स (नाकोड़ा ज्वेलर्स ) व्यवसायी है।22 अक्टूबर 2019 की दोपहर 12 बजे सातीवली स्थित उनकी दुकान नं 05 में एक अज्ञात 20 वर्षीय युवती आयी, उसने अपने एक 5 ग्राम की सोने की अंगूठी ज्वेलर्स को दी। और बताया कि सोने की है और गिरवी रखकर 10 हजार रुपये चाहिएज्वेलर्स ने जाँच करके 10 हजार रुपये नकद अज्ञात युवती को दे दिया।लेकिन अंगूठी की अच्छे से जाँच करने पर नकली पायी गयी, जिसकी शिकायत जैन ने वालीव पुलिस स्टेशन में की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात युवती के विरुद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।